शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने पर बल
नरवाना : स्वतंत्र समूह सेवा समिति के सदस्यों की मीटिंग रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर भवन नरवाना में हुई जिसकी अध्यक्षता समिति के चेयरमैन प्रदीप मोर ने की। बैठक में समिति द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यो के लिए उपस्थित सदस्यों से सुझाव लिए गए जिसमें मुख्य रूप से शिक्षा स्वास्थ्य एवं समाज निर्माण से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। समिति के चेयरमैन प्रदीप मोर व डॉ. भीमराव अंबेडकर सभा नरवाना के अध्यक्ष जिले सिंह मुआल ने शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक साथ मिलकर कार्य करने पर सहमति जताई।
बैठक में समिति द्वारा पिछले दिनों किए गए कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई जिसमें 40 बुजुर्गों की आंखों का सफल ऑपरेशन करवाया गया था। बैठक में इस तरह के सामाजिक कार्य समय-समय पर किए जाने पर विचार किया गया।
स्वतंत्र समूह सेवा समिति के प्रधान व पूर्व छात्र नेता कृष्ण श्योकंद ने भी पूर्व छात्रों व समाज के जागरूक नागरिकों को समिति के साथ जुड़ने का आह्वान किया। प्रदीप मोर ने डॉ. भीमराव अंबेडकर में चल रही लाइब्रेरी की प्रशंसा की व समिति की तरफ से 21000 की सहयोग राशि दी। इस मौके पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन व छात्र युवा संग्राम परिषद से जुड़े पूर्व छात्रों ने बढ़ लिया।
बैठक में स्वतंत्रत समूह सेवा समिति के चेयरमैन प्रदीप मोर व समिति के प्रधान कृष्ण श्योकंद को डाक्टर भीम राव अंबेडकर सभा नरवाना द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जगबीर बेनीवाल, डॉ राजेश श्योकंद, कुलदीप बेलरखा, कश्मीरा हंसडैहर, जितेंद्र करोड़ा, ईश्वर डीपीई, दरवेश पुनिया, लखविंदर सरपंच, राजेश नैन, शेरा चहल पार्षद, नरेश भाणा, अमित घसो, सुखबीर, रामफल डूमरखा, टोनी रापडीया, जोरा धरोदी, सतपाल श्योकंद, जोरा खरल ने भाग