26 को पूर्व छात्र मिलन समारोह में देशभर से पहुंचेंगे छात्र

संवाद सूत्र, उचाना शहर के महाराजा अग्रसेन मंदिर धर्मशाला में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संगठन व छात्र युवा संग्राम परिषद की बैठक हुई बैठक में केयूके व केएम कालेज नरवाना पढ़ाई करने वाले पूर्व छात्र पहुंचे। पूर्व छात्र नेता कृष्ण श्योकंद ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 26 मार्च को उचाना में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस समारोह केयूके व केएम कालेज नरवाना में पढ़ाई करने वाले देशभर के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले छात्र भी पहुंचेंगे। इस दिन उचाना के शिवानिया पब्लिक स्कूल में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें दांतों व आंखों सहित अन्य बीमारियों की मुफ्त में जांच की जाएगी। यह कार्यक्रम स्वतंत्र समूह सेवा समिति की अगुवाई में होंगे।

स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ स्वतंत्र समूह सेवा समिति संयोजक प्रदीप मौर द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र समूह सेवा समिति की अगुवाई में यह संगठन निरंतर समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहेंगे। पूर्व छात्र मिलन समारोह के आयोजन का उद्देश्य इस भागदौड़ की जिंदगी में एक-दूसरे से मिलना है। डा. राजेश श्योकंद ने कहा कि शिविर में जांच के साथ दवा भी मुफ्त दी जाएगी। गांव से स्वास्थ्य जांच शिविर में आने वाले मरीजों के लिए वाहनों की व्यवस्था भी की जाएगी।

इस अवसर पर रणबीर श्योकंद, शमशेर नैन, जोगिंद्र लोहान, जगबीर बैनीवाल, दीपा खरल, ईश्वर श्योकंद, जसवंत, अनिल नगरां, मनीष काब्रच्छा, सुरेंद्र, मोनी नेहरा, शेर चहल पार्षद, सतीश डीपीई सतपाल श्योकंद, अनिल श्योकंद, अमरजीत सिहाग, मनोज शर्मा, कृष्ण खरकभूरा, टोनी, राजीव डूमरखां, संदीप घसो, अमित दमाड़ा, ऋषि वकील, रणबीर घसी अनिल श्योकंद, लखविंद्र लक्खा, जौरा धरौदी, प्रदीप बड़ौदा, अजीत डाहोना खेड़ा, अनिल नंबरदार व सुरेश कान्रच्छा भी मौजूद रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *